नाहन, 09 मार्च : साहित्य, संगीत, कला, रंगमंच, लेखन और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था शंखनाद सामाजिक संगठन का राज्य स्तरीय समारोह धरोहर-2023 नाहन में आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में साहित्य, संगीत, कला लेखन, रंगमंच और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली 15 विभूतियों को शंखनाद विशिष्ट सम्मान सिरमौर गौरव -2023 से नवाजा जाएगा।

संगठन के राज्य अध्यक्ष नीरज गुप्ता व निदेशक / सम्पादक डॉ. श्रीकांत अकेला के अनुसार आगामी 12 मार्च के दिन नाहन के एक होटल के सभागार में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लेखक, चित्रकार और पुलिस अधिकारी एएसपी शिमला एचपीएस सुनील दत्त नेगी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। जबकि जाने-माने लेखक समीक्षक, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लेखक और प्रदेश के साहित्यकार डॉ.हेमराज कौशिक इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इसके अलावा मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2016 रह चुकी प्रसिद्ध लेखिका व कवयित्री श्वेता मिश्रा, सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष और जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र कालरा व जिला सिरमौर से बास्केट बॉल में प्रथम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा वर्तमान में शिमला में एसडीआरएफ में कार्यरत एचपीएस अधिकारी गुलशन नेगी इस भव्य समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।
भव्य समारोह में शंखनाद विशिष्ट सम्मान से नवाजी जाने वाली हस्तियों में सिरमौर नाहन के स्वतंत्र लेखक एवं प्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रभात कुमार, साहित्य एवं लेखन के लिए शिमला से डॉ. कर्म सिंह, बिलासपुर से डॉ. जय नारायण कश्यप, सिरमौर माजरा से प्रसिद्ध लेखिका कवयित्री शबनम शर्मा, धर्मशाला कांगडा से राजीव त्रिगर्ती, चंबा से सुभाष साहिल, शिमला कुमारसें से गोपी डोगरा, धौलाकुआं सिरमौर से साधना शर्मा, मंडी सुंदरनगर से प्रसिद्ध लेखिका साहित्यकार प्रियंवदा शर्मा, गिरिपार सिरमौर से युवा कवयित्री रवीता चौहान, पत्रकारिता में नौहराधार सिरमौर से ज़ितेन्द्र ठाकुर, चित्र कला एवं लेखन में पांवटा साहिब से कुलविन्द्र सिंह, सिरमौर नाहन से आरटीआई कार्यकर्ता एवं समाजसेवी सुधीर रमौल, रंगमंच में बहमूल्य योगदान के लिए फरजाना सैय्यद और लोक कला एवं संगीत के लिए सोलन की बहमुखी प्रतिभा और बाल कलाकार गायिका अनुषा जोशी शामिल हैं।
शंखनाद सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार इस समारोह में प्रदेश स्तर के कलाकार गीत, गजल और लोक संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। एक राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन भी होगा, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग भागों से पधारे साहित्यकारों, कवियों के अतिरिक्त सिरमौर के माने-जाने कवि साहित्यकार और नवोदित साहित्यकार भी काव्य पाठ करेंगे।