पांवटा साहिब, 8 मार्च : सिरमौर (Sirmour) के पांवटा साहिब उपमंडल में एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो युवकों की मौत का समाचार मिला है। हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है। कालाअंब-देहरादून हाईवे पर धौला कुआं के नजदीक एक एसयूवी ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बाइक सवार नाहन (Nahan) की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चालकों के नजदीक पीछे से आ रही ओवरस्पीड एसयूवी ने बाइक को टक्कर मारी। अंतिम समाचार तक पुलिस ने SUV का नंबर ट्रेस कर लिया था। यह भी जानकारी है कि बाइक पर ट्रिपल राइडिंग (Triple Riding) की जा रही थी। मृतकों की पहचान (25) अजय पुत्र रणवीर निवासी भारापुर व हरियाणा (Haryana) से ताल्लुक रखने वाले (25) मनदीप के तौर पर की गई है। जानकारी है कि मृतक होली मनाने के बाद घर लौट रहे थे।
उधर, पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दो युवकों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वाहन की पहचान कर ली गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव हाउस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भरसक कोशिश कर रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई ठोस कदम उठाए गए हैं।
हिमाचल में 26 घंटे में सड़क हादसों ने लील लिए 13 जीवन, बेरंग हुआ होली का त्यौहार…
बता दें कि संगड़ाह उपमंडल में भी एक कार के खाई में गिर जाने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। तकरीबन 48 घंटे के भीतर जनपद में सड़क हादसों में 5 की मौत हो गई।