शिमला, 8 मार्च : 2023 की होली का पर्व 13 परिवारों को ताउम्र के जख्म दे गया। वहीं आधा दर्जन परिवार अपने बेटों के लिए जीवन की दुआएं मांग रहे हैं। 26 घंटे के भीतर सोलन, सिरमौर व शिमला जिलों में तीन सड़क हादसों में 13 की मौत हो गई। मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे से बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे तक तीन हादसों में 13 की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन घायल हुए हैं। इसमें से दो की हालत नाजुक है।

मंगलवार सुबह शुरूआत सोलन (solan) के धर्मपुर से हुई। तेज रफ्तार इनोवा ने 9 मजदूरों को कुचल दिया। 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहे है। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा 6 हो गया है।
BREAKING : हिमाचल में तेज रफ्तार इनोवा ने कुचले 9 मजदूर, 5 की मौके पर मौत
दूसरे दर्दनाक हादसे की खबर, सिरमौर (sirmour) के संगड़ाह उपमंडल से आई। कार के खाई में लुढ़कने से तीन युवकों की मौत हो गई। होली की पूर्व संध्या पर सोलन व सिरमौर में 8 की मौत हुई। समूचा देश होली के रंग में डूबा रहा तो इन परिवारों के सामने रोजी-रोटी कमाने वाले बेटों की अर्थियां थी।
संगड़ाह : खाई में गिरी कार, 17 व 26 साल के युवक सहित 3 की दर्दनाक मौत
होली के मौके पर तीसरा दुखद हादसा चौपाल उपमंडल के नेरवा से रिपोर्ट हुआ। सेना के एक जवान सहित चार की मौत हो गई। बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब नेरवा से चार किलोमीटर दूर मारूति कार खाई में जा गिरी। तीन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सेना के जवान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
BREAKING : हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, सेना के जवान सहित 4 युवकों की मौत
मृतकों के गांव में होली के त्यौहार के कोई मायने नहीं थे। हर आंख जवान बेटों की मौत पर नम थी। मृतकों की उम्र 18 से 23 साल के बीच थी।
होली के मौके पर ही सिरमौर के नाहन उपमंडल के कौलावालांभूड में एक बाइक के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। इसमें 19 साल का नौजवान जख्मी हुआ है। हालत नाजुक होने के कारण बुधवार देर दोपहर पीजीआई रैफर कर दिया गया।
उधर, नाहन में मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास देहली गेट के समीप एमसी काॅम्पलैक्स की छत से एक शख्स ने छलांग लगा दी थी। पांच मंजिल से नीचे टीन के शेड पर गिरा। हादसे में हलवाई की दुकान में काम करने वाला व्यक्ति बाल-बाल बच गया। टीन का शेड ही प्राण रक्षक बना।