नाहन, 8 मार्च : बुधवार दोपहर होली के पर्व के मौके पर कौलावालांभूड में एक निजी स्कूल के समीप एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला है। भूड़ की तरफ जा रही बाइक के अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ। शुरूआती जानकारी के मुताबिक दोपहर अढ़ाई बजे के आसपास हुए इस हादसे में बाइक सड़क किनारे बने टीन के खोखे से टकरा गई।

समीप ही मौजूद 108 एंबूलेंस के कर्मियों ने घायल युवक को डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज पहुंचाया। बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। ये भी जानकारी मिल रही है कि युवक की हालत नाजुक है।
108 सेवा की ईएमटी कोमल व पायलट अर्जुन के मुताबिक हादसा 108 के हॉट स्पाॅट के नजदीक ही हुआ। तुरंत ही घायल युवक को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया गया। उन्होंने ये भी बताया कि हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक सुरक्षित है। उधर नाहन में देहली गेट के समीप एक बाइक सवार के भी बाल बाल बचने की सूचना है।
पीएनबी के सामने मोड़ पर बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया। गनीमत इस बात की रही कि हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को मामूली चोट आई है।