नाहन ,08 मार्च : शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को होली के अवसर पर ईमानदारी की मिसाल मिली है। बुधवार को बेटे विपुल का नाहन पीजी कॉलेज के समीप पर्स गुम हो गया। हालांकि पर्स में नकदी भी थी, लेकिन विपुल को जरूरी दस्तावेजों के गुम होने की चिंता सता रही थी। विपुल कश्यप के मुताबिक वह स्कूटी पर यशवंत विहार कॉलोनी में अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पर्स जेब से गिर गया।

इससे पहले विपुल सोशल मीडिया यूज़र्स के माध्यम से मदद का आग्रह करते, इससे पहले ही सैनधार के निशांत अत्री ने पर्स मिलने की सूचना दी। इसके बाद वो विपुल का पर्स लौटाने सांसद के घर पहुंचे, बेटे ने पर्स वापस मिलने पर राहत की सांस ली है। ईमानदारी की मिसाल देने वाले निशांत ने पर्स में मौजूद दस्तावेजों के आधार पर ही मालिक का पता लगाया था। वो यशवंत विहार कॉलोनी में साइबर कैफे चलाते हैं।
सांसद सुरेश कश्यप ने निशांत का आभार जताया है। विपुल ने बताया कि पर्स में कुछ कैश के अलावा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि के साथ-साथ अन्य जरूरी दस्तावेज थे।