ऊना, 7 मार्च : बंगाणा उपमंडल मुख्यालय पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों और पंजाब से आ रहे कुछ श्रद्धालुओं के बीच वाहनों पर लगे विवादित झंडों को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस कर्मचारियों की संख्या को कम देखते हुए श्रद्धालुओं ने उन पर हावी होने का प्रयास किया, लेकिन इतने में स्थानीय दुकानदार पुलिस कर्मचारियों के साथ बीच सड़क जा खड़े हुए। आखिरकार श्रद्धालुओं के वाहनों पर से विवाद के झंडों को उतारकर जब्त कर लिया गया है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण साहिब में भी पुलिस और पंजाब से अनेक श्रद्धालुओं के बीच हाल ही में विवादित झंडों को लेकर बड़ा हंगामा होने की घटना सामने आई थी। इसके बावजूद पंजाब से आने वाले श्रद्धालु विवादित झंडे लगाने से बाज नहीं आ रहे थे, जिसके चलते पुलिस कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के वाहनों पर लगे झंडों को उतारने का अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को बंगाणा उपमंडल मुख्यालय के प्रमुख चौक पर हुई घटना के दौरान पंजाब से आ रहे श्रद्धालु अपने दोपहिया वाहनों पर विवादित झंडे लगाए हुए थे। चौक के बीचों बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी ने इन श्रद्धालुओं को रोककर यह झंडे उतारने के लिए कहा।
मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब पंजाब से आए सभी श्रद्धालुओं एकजुट होकर पुलिस कर्मचारी को डराने धमकाने पर उतारू हो गए। चौक के बीचों बीच बढ़ता विवाद देखकर स्थानीय दुकानदार फौरन अपनी दुकानों से निकलकर चौक पर पहुंचे और पुलिस कर्मचारी के पक्ष में खड़े हो गए। काफी देर तक चले गतिरोध के बाद पुलिस कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के वाहनों पर लगे विवादित झंडे को उतारकर कब्जे में ले लिया, जबकि उन्हें उनके गंतव्य की तरफ भेज दिया गया है। उधर, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि विवादित झंडे को लेकर ट्रैफिक कर्मी द्वारा श्रद्धालु को रोका गया था। झंडा को कब्जे में लेकर श्रद्धालुओं को रवाना कर दिया गया।