हमीरपुर, 7 मार्च : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में इस वर्ष के सांसद खेल महाकुंभ के विधानसभा स्तर की प्रतियोगिता के समापन समारोह में 2300 टीमों के प्रतिभागियों को 50 लाख की नगद इनामी राशि वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें पांच खेलों में कुल 2300 से ज़्यादा टीमों ने भाग लिया है। प्रोत्साहन के तौर पर सभी टीमों को कुल 50 लाख रुपये इनामी राशि के तौर पर दिए जाएंगे। इनमें ब्लॉक लेवल पर जीतने वाली 85 टीमों को 5100, फर्स्ट रनर अप को 3100 और सेकंड व थर्ड रनर अप को भी 2100 की राशि प्रदान की जा रही है।

इसके अलावा एथलेटिक्स में जीतने वाले 48 लोगों को 2100 यानी कुल 1 लाख 8 सौ, फर्स्ट रनर रहने वाले 48 को 1100 और सेकंड रनरअप रहने वाले 48 लोगों को 750 की राशि दी जा रही है। ज़िला स्तरीय रेसलिंग में भी 48 विजेताओं को 11000, पहले रनरअप को 5100 व दूरसे रनरअप को 3100 दी जा रही है।
रेसलिंग में कुल इनामी राशि 9 लाख 21 हज़ार 6 सौ है। अनुराग ठाकुर ने कहा “ किसी व्यक्ति के समग्र विकास और राष्ट्रनिर्माण में खेलों की अहम भूमिका है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए लगातार मैं प्रयासरत हूँ। हमारे ग्रामीण और पंचायत स्तर पर बहुत सी अनूठी प्रतिभाएँ मौजूद हैं, जिन्हें बस ढूँढ कर सामने लाने के लिए एक मंच की ज़रूरत है। सांसद खेल महाकुंभ इसी दिशा में एक अनुपम प्रयास है। उन्होंने कहा कि एथलीटों को बेहतरीन मंच मिले, वो खेलों को करियर के तौर परदेखें, हमने सुनिश्चित किया कि सभी एथलीटों को खेल किट, प्रमाण पत्र और मेडल के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी मिले।
अनुराग ठाकुर ने कहा “ ये हमारे हमीरपुर और यहां के युवा साथियों के लिए गर्व की बात है कि 2018 में हमने हमीरपुर से जो यात्रा चालू की थी वो आज देश के कोने-कोने में फैल गई है। हमारे सांसद खेल महाकुंभ मॉडल की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज देश के हर राज्य में सांसद अपने यहां खेल महाकुंभ करवा रहे हैं, जिसमें कई कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वयं खिलाड़ियों को सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया है।
इस कार्यक्रम में 21 लाख से ज़्यादा की नगद इनामी राशि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेगी। यह हर्ष का विषय की इस बार के खेल महाकुंभ में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएँ इस खेल आयोजन का हिस्सा बनी हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा” 2047 में हमारा भारत स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा। अगले 25 वर्षों को पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत काल की संज्ञा दी है। आप जैसे युवा हीं भारत के अर्जुन है जो भारत को अमृत यात्रा पर ले जायेंगे।