सोलन, 7 मार्च : समूचा देश बुधवार को होली के रंग में रंग जाएगा। इस पर्व के मौके पर बिहार व यूपी से रोजी रोटी कमाने आए 5 गरीब मजदूरों की अर्थी उठेगी। गुरबत ऐसी थी कि होली (Holi) के मौके पर घर भी नहीं गए थे, क्योंकि एक दिन की दिहाड़ी नहीं त्यागी जा सकती थी। चीखों पुकार का दिल दहला देने वाला मंजर हर उस शख्स के जहन में घर कर गया, जो मौके का गवाह बना।

23 साल के चालक की ओवर स्पीडिंग (Over speeding) की वजह से 5 घरों के रोजी रोटी कमाने वाले चिराग पलक झपकते ही मौत के आगोश में समा गए। जबकि चार मजदूर अस्पतालों में जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। कालका-शिमला हाईवे (Kalka-Shimla Highway) पर धर्मपुर में पंजाब नेशनल बैंक के समीप मंगलवार सुबह 9ः20 बजे भीषण सड़क हादसे (road accident) ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। प्रवासी मजदूरों की टोली इस बात से अनजान थी कि अगले पल मौत आ जाएगी।
कसौली के गड़खल के रहने वाले 23 वर्षीय राजेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तेज रफ्तार इनोवा (HP02A-1540) एक के बाद एक मजदूर को कुचलती चली गई। बेहद ही दर्दनाक हादसे ने बड़ा सवाल उठाया है कि क्या हाईवे के किनारे पैदल नहीं चलना चाहिए। दोपहर बाद तक शवों के पोस्टमार्टम करवा लिए गए थे।
#BREAKING : हिमाचल में तेज रफ्तार इनोवा ने कुचले 9 मजदूर, 5 की मौके पर मौत
हालांकि, जांच जारी है, लेकिन बताया जा रहा है कि 9 मजदूर अलग-अलग टोलियों में चल रहे थे। बेकाबू इनोवा एक के बाद एक को कुचलती चली गई।
ये मृतक/घायल…
मृतक प्रवासी मजदूरों की पहचान बिहार के रहने वाले गुड्डू यादव, राजा वर्मा व निप्पु निषाद के अलावा उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोती लाल यादव व सन्नी के तौर पर हुई है। उधर, घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के आदित्य, बब्बू दीन, महेश व अर्जुन राय के तौर पर की गई है।