हमीरपुर, 07 मार्च : साहसिक कारनामों को लेकर चर्चा में रहने वाले IAS अधिकारी संदीप कुमार ने साइकिलिंग (Cycling) को लेकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। मौजूदा में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात संदीप कुमार को किरतपुर-मनाली फोरलेन (Manali Four Lane) पर प्रथम साइकिल सवार (Cyclist) बनने का गौरव हासिल किया हैं।

रोचक ये है कि वो पहाड़ी प्रदेश के सरकारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) की जिम्मेदारी संभाल रहे है, खुद साइकिलिंग से फिटनेस के साथ-साथ साधारण व्यक्तित्व का परिचय दे रहे है।
साइकिलिंग के अलावा ट्रैकिंग का शौक रखने वाले आईएएस संदीप कुमार (IAS Sandeep Kumar) ने शिमला में अपने कार्यालय से साइकिल पर ही हमीरपुर के नादौन स्थित घर जाने का निर्णय लिया। साढ़े नौ घंटे में दूरी तय करने के बाद नादौन के वार्ड नंबर 5 में सोमवार को घर पहुंच गए। परिवार के सदस्य बेटे के साइकिलिंग के जनून से बखूबी वाकिफ है।
बता दे कि विगत में IAS संदीप कुमार मनाली से कारगिल, जंजैहली वैली से मनाली (Manali) होते हुए रोहतांग दर्रे से चंद्रताल झील (ChanderTal Lake) तक साइकिलिंग कर चुके है। इसके अलावा मनाली से पांगी सांच से चंबा तक साइकिल यात्रा कर चुके हैं।
ऊना व कांगड़ा में उपायुक्त रहने के दौरान भी IAS संदीप कुमार कई मर्तबा साइकिल चलाकर नादौन तक सफर कर चुके हैं। ट्रैकिंग (Trecking) का भी शौक रखते है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) के कई दुर्गम क्षेत्रों (Remote Area) में ट्रैकिंग कर चुके हैं। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एचआरटीसी (HRTC) की बस की टेस्टिंग (Bus Testing) करते हुए दिखाई दिए थे। बसों की नई खेप की एक बस को स्वयं चलाकर ट्रायल लिया था।
गौर हो कि संदीप कुमार जहां भी रहे वहां कर्मचारी उनकी कार्यशैली के दीवाने हो गए। अधिकारी के पिता पूर्ण चंद ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है।