बिलासपुर, 07 मार्च : 2014 आईपीएस बैच के अधिकारी रहे डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने सोमवार को बिलासपुर में एसपी पद का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ते ही जिला को नशा मुक्त बनाने की बात कही है। डॉ. कार्तिकेयन का कहना है कि नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को आगे बढ़ाते हुए ड्रग्स तस्करों को सलाखों के पीछे किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त से दूर रह सके।

उन्होंने होला मेला को लेकर हिमाचल में आ रही संगतों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। दोपहिया वाहनों पर दो से ज्यादा सवारियां न होने, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के दस्तावेज साथ में लाने की अपील की है। उन्होंने एसपी रोपड़ से भी इन सभी मुद्दों पर बात होने व संगतों से रोपड़ पुलिस द्वारा इन सभी बातों को लेकर जागरूक करने की बात कही है। ताकि त्योहारों के इस सीजन में किसी तरह की अनहोनी घटना न हो सके।
वहीं एमपी डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि मार्च महीने में शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र मेले व राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में भी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जिसको लेकर जल्द पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
आपको बता दें कि डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को बिलासपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इससे पहले डॉ. कार्तिकेयन हमीरपुर व ऊना जिला के एसपी रह चुके हैं। इसके साथ ही मंडी में एसपी विजिलेंस भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कार्तिकेयन से पहले दिवाकर शर्मा बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक थे जिन्हें हमीरपुर फोर्थ आईआर बटालियन जंगलबैरी में कमांडेंट नियुक्त किया गया है।