ऊना, 6 मार्च : जिला मुख्यालय के करीब 8 किलोमीटर दूर चताड़ा गांव की एक अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में मिला है। शव कुछ दिन पुराना है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। महिला का मुंह बुरी तरह से गल चुका है, जिसके चलते शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को चताड़ा गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने एक अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में देखा। जिसकी सूचना प्रधान ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि महिला का चेहरा बुरी तरह गल चुका है, जिसके चलते पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
उधर, आईएसबीटी ऊना में 63 वर्षीय वृद्ध का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान रमेश चंद (63) पुत्र दसौंधी राम निवासी धर्मसाल महंता, चिंतपूर्णी के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक रमेश चंद निवासी चिंतपूर्णी सोमवार सुबह बस स्टैंड ऊना के वेटिंग हाल में बैठा हुआ था। काफी देर तक शरीर में कोई हरकत न होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।