केलांग/तन्जिन वंगज्ञाल रुमबाह
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने केलांग से कुल्लू बस सेवाएं शुरू कर दी है। बर्फबारी के दौर थमते ही 55 दिनों बाद सोमवार को केलांग से मनाली बस सेवा भी शुरू हो गई। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग (Keylong) के क्षेत्रीय प्रबंधक अचिंत शर्मा ने बताया कि सोमवार को केलांग से दारचा, मनाली और कुल्लू बस सेवा का संचालन किया गया है।

उन्होंने बताया कि बस सेवाएं शुरू होने से घाटी के स्थानीय लोगों व पर्यटकों को राहत मिली है। वहीं निगम ने घाटी के उदयपुर उपमंडल के लिए 3 मार्च को ही बस सेवाएं शुरू कर दी थी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बसों की संचालन के लिए समय सारणी तैयार कर ली गई है। केलांग से दारचा बस सुबह आठ बजे जाएगी, और सुबह नौ बजे दारचा से वापस केलांग आएगी। दोपहर तीन बजे एक और बस दारचा के लिए भेजी जाएंगी। अटल टनल होकर कुल्लू से केलांग सुबह सात बजे रवाना होगी। केलांग से सुबह 10.30 बजे मनाली के लिए बस प्रारंभ होगी।