सोलन, 6 मार्च : जनपद में दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत रौडी में उप प्रधान पर जानलेवा हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पहले उप प्रधान को थप्पड़ मारे जा रहे हैं। इसके बाद उप प्रधान पर गैंती से हमला कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे उस समय खड़े हो गए, जब गैंती से हमले के बाद उप प्रधान पैरापिट से नीचे ढांक की तरफ लुढ़क गया।

आरोप है कि उप प्रधान जीत राम कार्य के सिलसिले में सुबह के वक्त घर से निकला था। इसी दौरान सुल्ली गांव के यशपाल ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि दाड़लाघाट पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पीड़ित पक्ष का कहना था कि पुलिस ने यशपाल की गिरफ्तारी नहीं की है, इस कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना में कई शिकायतें दर्ज हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। फिलहाल इस मामले में पुलिस का पक्ष उपलब्ध नहीं हुआ है। हालांकि, ये वायरल वीडियो एमबीएम न्यूज नेटवर्क के पास उपलब्ध है, लेकिन हिंसक होने के कारण इसे पाठकों से शेयर नहीं किया जा रहा।