कुल्लू, 05 मार्च : पंजाब के पर्यटकों ने मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर (Green Tax Barrier) में हुड़दंग मचाया। दोपहर करीब एक बजे ग्रीन टैक्स के भुगतान को लेकर बैरियर के कर्मियों से उलझ पड़े। देखते ही देखते सड़क पर सौ के लगभग मोटरसाइकिल एकत्रित हो गए। पर्यटकों ने मोटरसाइकिल (Motor Cycle) सड़क में ही खड़े कर दिए साथ ही नारेबाजी शुरू कर दी।

“वाहे गुरु जी दा खालसा वाहे गुरु जी दी फतेह” के नारे लगा कर माहौल को तनावपूर्ण कर दिया। हालात बिगड़ते देख कर्मियों ने एसडीएम मनाली सहित पुलिस से संपर्क किया। एसडीएम सहित पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया।
पुलिस ने पर्यटकों (Tourists) को समझाया कि यह राशि “ग्रीन टैक्स” में परिभाषित है, जिसे पर्यटकों की सुविधा के लिए ही खर्च किया जाता हैं। पुलिस (Police) की कोशिश पर माहौल शांत हुआ। इस बीच दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे एसडीएम डा. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पंजाब के पर्यटक ग्रीन टैक्स नहीं दे रहे थे तथा हो हल्ला भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस जवान मौके पर भेजे और हालात पर काबू पाया।