नाहन, 5 मार्च : सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम को नशे के कारोबार के खिलाफ एक शानदार कामयाबी हासिल हुई है। एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब के पलहो़ड़ी के रहने वाले दीन मोहम्मद उर्फ सिना पुत्र गुलामदीन को 50 ग्राम हेरोइन व 10 लाख, 86 हजार 900 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि आरोपी स्मैक व हेरोइन का एक बड़ा सप्लायर है। पांवटा साहिब के अलावा हरियाणा के समीपवर्ती यमुनानगर जिला के ग्रामीण इलाकों तक कारोबार का नेटवर्क फैलाया हुआ था। करीब एक महीने से पुलिस के रडार पर चल रहा था। शातिर बेहद चालाकी से कारोबार चला रहा था। करीब एक महीना पहले यमुनानगर इलाके के लोगों में भी पांवटा साहिब पुलिस से नशा तस्कर दीन मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
बता दें कि पलहोड़ी इलाका पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी जुड़ा हुआ है। अलग-थलग इलाका होने की वजह से सप्लायर द्वारा अपने मंसूबों को आसानी से अंजाम दिया जाता था। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राज्यों हरियाणा के यमुनानगर जिला में भी नेटवर्क फैला रखा था। कार्रवाई की मांग को लेकर हरियाणा के लोगों ने भी पुलिस से फरियाद की थी।
इसी बीच पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबाार को जड़ से ही समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।