नाहन, 05 मार्च : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी के अमरपुर मोहल्ला स्थित ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस “खुशहाल महिला, खुशहाल परिवार”और अलौकिक होली स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डीएसपी मीनाक्षी शाह, विशेष अतिथि इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा अलका गर्ग व जिला समन्वयक रचना गौतम और एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क की वरिष्ठ उपसंपादक रेणु कश्यप मौजूद रहे।

इस मौके पर सेवा केंद्र की संचालिका बीके रमा दीदी ने कहा की महिला परिवार की धुरी है, उसके मन की स्थिति घर परिवार के वातावरण को सबसे अधिक प्रभावित करती है। समस्याएं जीवन में आती रहती हैं, समस्या मुक्त जीवन संभव नहीं लेकिन इन सबके बीच रहते हुए भी खुशनुमा जीवन जीना एक कला है।
डीएसपी मीनाक्षी ने मौजूद महिलाओं को शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा कि हमें महिला दिवस सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर दिन मनाना है। उन्होंने कहा कि नारी हर क्षेत्र में सेवाएं दे रही है, महिलाओं में सहनशक्ति ,करुणा, दया व निर्णय शक्ति होती है।
विशिष्ट अतिथि रेणु कश्यप (mbm news) ने कहा कि मुझे यहां आकर हमेशा बहुत अच्छा लगता है। केंद्र में आकर राजयोग मेडिटेशन और पवित्र वातावरण का लाभ लेना चाहिए।

उधर रचना गौतम ने कहा कि परमात्मा की विशेष कृपा है और मैं भी गर्व महसूस करती हूं कि मैंने एक महिला के रूप में जन्म लिया।अलका गर्ग ने कहा कि घर में कामकाज करते भी थोड़ा समय समाज को दें, ताकि उनके जीवन में खुशियां ला सकें।
कार्यक्रम का समापन आयुषी के गीत ‘प्रभु तेरे रंग में’ के द्वारा किया गया। कुमारी शिवन्या ने शुभ स्वागतम गीत पर नृत्य किया और प्रियंका ने नारी के सम्मान में कविता सुनाई, अंजना शर्मा ने ‘बहनों का बस एक सपना…’ गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सुनीता, संजीवनी, ज्योति, विमला, प्रतिभा, मंजू ,अनीता वर्मा, उपासना, अनीता टोंक, निशू, मोना, राखी चौहान, निकेता गुप्ता, रेनू गोयल, मनोरमा, यादविंदर, अरुण, सौरभ सहित अनेक भाई-बहन मौजूद रहे।