मंडी, 05 मार्च : जिला के लुहणू गांव के पंप हाउस से चोरी का मामला सामने आया है। जहां करीब 12-15 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है।

जानकारी के अनुसार चोरों ने लुहणू स्थित पंप हाउस पर सेंध लगा कर मोटर के साथ लगे करीब 12-15 लाख रुपये का सामान चोरी किया है। अधिकतर चोरी किए सामान को दो चोर जीप में डाल कर ले गए। बचे हुए सामान को जब तीसरा चोर जीप में लाद रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया जबकि बाकि के दो चोर जीप में सामान लेकर रफूचक्कर हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डैहर पुलिस चौकी का दल मौके पर पहुंचा और धरे हुए चोर को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान अमन सोनी, पुत्र अश्विनी कुमार, निवा सलापड़ के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, जल शक्ति विभाग से अधिशासी अभियंता ई. रजत शर्मा ने बताया चोरी की सूचना मिलने पर विभाग के एसडीओ को मौके पर भेज दिया है। प्रथम दृष्टि में चोरी हुए सामान की कीमत करीब 12-15 लाख के बीच आंकी गई है।