ऊना, 05 मार्च : प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेला 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने व मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए शनिवार को मंदिर प्रशासन ने बाबा माईदास सदन में जिला प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एडीसी महिंद्र सिंह गुर्जर ने की।

बैठक में मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा हुई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि एसडीएम अंब मेले के अधिकारी होंगे जबकि डीएसपी अंब पुलिस मेला अधिकारी होंगे। एडीसी ऊना महिंदर सिंह गुर्जर ने बताया कि इस बार मेला के दौरान लगने वाले लंगरों के लिए एक कमेटी बनाई गई हैं। कमेटी ही स्थान चयनित करेंगी कि लंगर कहां लग सकते हैं, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहें।
उन्होंने बताया कि 9 दिन तक चलने वाले मेले में इस बार सड़क के एक तरफ ही लंगर लगाने की अनुमति होगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की पूरी व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 220 पुलिस जवान, 200 गृह रक्षक व 50 महिला आरक्षी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इसके साथ ही साफ-सफाई को लेकर सुलभ के साथ बातचीत कर ली है। वहीं पानी व बिजली की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।