केलांग, 05 मार्च : फागली के बाद लाहौल घाटी के जोबरंग, त्रिलोकनाथ और मड़ग्रां में योर उत्सव की तैयारियां जोरो पर है। त्रिलोकनाथ में 4 व 5 मार्च ,7 मार्च को मडग्रां व 8, 9 व 10 मार्च को जोबरंग में योर का आयोजन किया जाएगा। मड़ग्रां में योर उत्सव के लिए राश अथवा बर्फ़ से लिंग का निर्माण कर लिया गया है।

स्थानीय निवासी मोती लाल ने बताया कि मड़ग्रां योर का आगाज भोमता परिवार के सदस्य पंडित परिवार के सदस्य बीटु और सुखराम परिवार के सदस्य बजीर परिवार द्वारा नागेशवर मंदिर में पूरे गांव वालों के साथ रीति-रिवाजों के साथ पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ शुरू किया जाता है। पहले दिन में वसह का खेल, बर्फ का लिंग व राश स्थापित करना, मुखौटा मोहारु नृत्य और चौ /सुरगणी आदि खेल का आयोजन होता है।
मान्यता है कि फागली के बाद यह लगातार 18 दिन तक योर उत्सव मनाया जाता है। इस त्यौहार में अनेक प्राचीनतम खेल खेले जाते थे। जैसे थीपी, चाखोनढी ,भागा ,कबड्डी ,रसाकस्सी , मिनजी आदि खेलों का आयोजन होता है।