नाहन, 05 मार्च : शहर के चौगान मैदान के समीप महक रेस्टोरेंट में आग भड़कने का समाचार मिला है। हालांकि दमकल कर्मियों ने 20 से 30 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन हादसे में लाखों के नुकसान की संभावना है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट के मालिक कुणाल को सुबह 7 बजे आग लगने की सूचना मिली। कुणाल ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत रेस्टोरेंट में पहुंचे। जैसे ही शटर खोला, तो पाया कि भीतर रेस्टोरेंट को आग ने चपेट में लिया हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि रेस्टोरेंट में लगे इनवर्टर के कारण आग लग गई। यह भी माना जा रहा है कि इनवर्टर में ज्यादा हिट होने की वजह से ब्लास्ट भी हो गया।
महक रेस्टोरेंट के ऊपरी धरातल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा भी है। साथ ही आस-पास दुकानें भी हैं। ऐसे में आग के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता था। गनीमत इस बात की भी है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही रेस्टोरेंट के सिलेंडरों में आग नहीं लगी। इसके अलावा दमकल विभाग के कर्मी रेस्टोरेंट का फर्नीचर बचाने में भी सफल हुए।

रेस्टोरेंट के मालिक के मुताबिक फिलहाल नुकसान को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें रेस्टोरेंट से धुआं निकलने की सूचना मिली थी। उधर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों सहित लोग तमाशबीन भी बने रहे। एक भी ऐसा शख्स नहीं था जो रेस्टोरेंट मालिक सहित स्टाफ की मदद कर रहा हो।
उधर, अग्निशमन विभाग के मौके पर पहुंचे प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि एक बड़ा हादसा बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि नुकसान की डिटेल रेस्टोरेंट के मालिक से ली जा रही है तथा प्रथम अनुमान के मुताबिक लाखों रुपए का नुकसान आगजनी की घटना से हुआ है।