मंडी, 4 मार्च: संतान की शादी के लिए मां जीवन भर पाई-पाई इकट्ठा करती है। शादी से ऐन पहले खरीददारी के दौरान मां का नकदी से भरा पर्स गुम हो जाए तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि सामान्य परिवार की महिला के दिल पर क्या गुजरी होगी।

ऐसा, हुआ भी…मगर ईमानदारी की मिसाल के बूते महिला के चेहरे से गायब हुई मुस्कान वापस लौट आई। किस्सा, हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर का है। सुहड़ा मोहल्ला की रहने वाली निर्मला देवी पत्नी प्रेम चंद ने पुलिस को सूचित किया कि करीब 70 हजार की नकदी से भरा पर्स चौहाटा बाजार के निकट गुम हो गया है।
इस पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। इस पर पता चला कि महिला भूतनाथ मंदिर की तरफ बैग लेकर गई थी। पता चला कि पैसों से भरा बैग बल्ह के टिक्कर गांव की रहने वाली इन्द्रा देवी पत्नी बुद्धि सिंह को मिला था। ईमानदारी का परिचय देते हुए इन्द्रा देवी ने बैग को पैसों सहित भूतनाथ मंदिर की सुरक्षा कर्मी रुकमणी के हवाले किया था, ताकि इसे सही हालत में मालिक तक पहुंचाया जा सके।
पुलिस की सहायता से सिटी चैकी ने ये बैग सही हालत में निर्मला देवी को पहुंचाया। इस दौरान निर्मला देवी काफी भावुक भी हो गई थी, क्योंकि उसके बेटे की शादी 9 मार्च को होनी है, जिसकी खरीददारी करने के लिए ये रुपए बैंक से निकलवाए थे। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इन्द्रा देवी व रुकमणी देवी को ईमानदारी का उदाहरण देने पर जल्द ही सम्मानित भी किया जाएगा।