सोलन, 4 फरवरी : अर्की में भराड़ीघाट सड़क पर डमलाना घाटी के समीप बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को पीपलूघाट की तरफ बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस (HP 11A 2087) की बाइक (HP 66A1846) से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान निकेतन (20) निवासी अर्की के रूप में हुई है। लोगों का कहना है कि उसकी बाइक तेज रफ्तार में थी। हादसे की सूचना मिलने पर दाड़लाघाट थाना प्रभारी सुभाष कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।