ऊना/हमीरपुर, 4 मार्च : हिमाचल पुलिस ने चिट्टा तस्करी में एक दंपत्ति समेत एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में ऊना जिला से पुलिस ने दंपति को 5.70 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों हमीरपुर के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अंब पुलिस शुक्रवार रात को नैहरियां रोड पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की दंपति होशियारपुर से भारी मात्रा में चिट्टा लेकर अंब की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने थाना के पास ही नाका लगा लिया। कुछ देर बाद अंब चौक की तरफ से एक कार आई।
कार में हमीरपुर के रहने वाले अनिल कुमार और सपना कुमारी सवार थे। दोनों की तलाशी ली गई, तो सपना के स्वेटर की जेब से पुलिस को 5.70 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित दंपति को गिरफ्तार लिया है।
धनेटा के निकट युवक से 3.88 ग्राम चिटा बरामद….
उधर, हमीरपुर के नादौन थाना के अंतर्गत धनेटा के निकट सराय गांव में पुलिस ने एक युवक से 3.88 ग्राम चिटा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मैं लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करके चिटा बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को जब पुलिस की एक टीम गश्त पर थी, इसी दौरान गांव में सड़क किनारे बैठे युवक को शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 3.88 ग्राम चिटा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी गांव नारा गलोड क्षेत्र के रूप में हुई है।
पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई