सोलन, 3 मार्च : शुक्रवार शाम जिला के रबोन में ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को कुचल दिया। मृतक की पहचान 52 वर्षीय काली बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने चालक को चम्बाघाट में काबू किया।

जानकारी के अनुसार रबोन में ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी है कि ट्रक (NL01F 9216) शिमला की तरफ जा रहा था।
उधर, एएसपी अजय कुमार राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम होगा गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।