केलांग/ तन्जिन वंगज्ञाल, 3 मार्च : बर्फबारी से दस जनवरी से बंद हिमाचल पथ परिवहन निगम ने सेवाएं आरंभ कर दी है। निगम ने केलांग उदयपुर बस सेवा शुरू कर दी है। मौसम के सामान्य होने पर अन्य रूटों की बस सेवाएं भी बहाल की जाएगी। निगम के प्रबंधक अचिंत ने कहा कि धुंधी में ब्लैक आइसिंग के कारण फिलहाल केलांग मनाली बस सेवा शुरू नहीं हो पाया है।

अचिंत ने कहा कि इस सड़क पर छह मार्च से सेवा बहाल कर दी जाएगी। अंचित ने बताया कि हमने केलांग से मनाली वह केलांग से उदयपुर बस का निरिक्षण किया। स्थानीय घाटी के लोगों का कहना है कि बस सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों को आवाजाही में बड़ी राहत मिली है। लाहौल के लोगों टैक्सियों में सफर करने को मजबूर होना नहीं पड़ेगा।
निरीक्षण के बाद बस शुरू करने का लिया गया निर्णय…. निगम की केलांग डिपो के RM अंचित शर्मा ने बताया कि आज 3 मार्च को हमने मनाली-केलांग-उदयपुर सड़क का निरीक्षण किया। उसके बाद केलांग उदयपुर के बीच बस चलाने का फैसला लिया गया है। निगम के प्रबंधक अचिंत ने कहा कि धुंधी में ब्लैक आइसिंग के कारण फिलहाल केलांग मनाली बस सेवा शुरू नहीं हो पाया है।
बहरहाल सोमवार से केलांग मनाली बस सेवा शुरू होंगे। बताया कि 10 जनवरी को बर्फबारी से घाटी सहित मनाली के लिए बस सेवा बंद हो गई थी।