सराहां/तरुण खुराना, 3 मार्च : सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के सराहां के समीप शीरत गांव के डॉ राजेश कौशिक ने हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग के निदेशक का पद संभाला है। नियुक्ति पर पर पच्छाद वासियों में खुशी की लहर है।

डॉ राजेश कौशिक ने 1989 में कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारी के पद से कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद आत्मा प्रोजेक्ट में परियोजना निदेशक भी रहे। अक्टूबर 2018 से मई 2020 तक सिरमौर में भी उपनिदेशक के पद पर सेवा दे चुके है। अक्टूबर 2021 तक सोलन में भी कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रहे। तत्पश्चात वो कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत हुए।
गौरतलब है कि डॉ राजेश कौशिक की पहचान ईमानदार, कर्तव्यपरायण, सिद्धान्तवादी अधिकारी के रूप में होती है। पिता धर्म मित्र कौशिक भी कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं, पिता हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग से ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन अफसर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता लीला देवी कौशिक एक गृहणी हैं। इलाके के रहने वाले डॉ कौशिक की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।