नाहन, 03 मार्च : लोक निर्माण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह 4 मार्च शनिवार को नाहन प्रवास पर रहेंगे। लोक निर्माण मंत्री 4 मार्च को दोपहर 1.30 बजे नाहन के चौगान मैदान में आयोजित ‘‘तृतीय सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट’’ के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान की है।

बता दें कि नाहन चौगान मैदान में “खेल खेलो, नशा छोड़ो – खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा” थीम के तहत नशे के ख़िलाफ़ मुहिम अंतर्गत 26 फरवरीडायनामिक युवा मंडल के सौजन्य से सिरमौर युथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सिरमौरकपक्रिकेटटूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
टूर्नामेंट के बारे में सिरमौर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से क्रिकेट टीमें भाग लेगी जैसे राजगढ़, खेरी, हरिपुरधार, नोहराधार, संगड़ाह, शिलाई, कफोटा, सराहां, रोहनाट, बोगधार, बागथन, कालाअंब, त्रिलोकपुर, नाहन, जिला सोलन, जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों सहित पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, हरियाणा के सढोरा, नारायणगढ़, बिलासपुर, रायपुररानी, अंबाला इत्यादि दूर दराज की टीमें भी भाग ले रही है।