नाहन, 03 मार्च : 5 मार्च को नाहन के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल के अधिशासी अभियंता ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

उन्होंने बताया कि रविवार को 33KV गिरिनगर नाहन लाइन व 33/11KV से निकलने वाले 11KV शंभुवाला फीडर पर आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिस कारण समस्त शंभुवाला, कोटडी, खजुरना, मालोंवाला, भुडपूर, कून, नेहरला बनकला, सतीवाला, बोहलियो, मातरभेडो,कटासन, गाड़ा भुड्डी में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे व कार्य पूर्ति तक तक बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता दौरान आम जनता से सहयोग की अपील के जाती है।