नाहन, 3 मार्च : नाहन, 3 मार्च: स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने के बाद कमला नेगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी के पद से सेवानिवृत हो गई हैं। लगातार 37 वर्ष विभाग में अलग-अलग पदों पर नेगी ने अपनी सेवाएं दी। सेवानिवृति के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके लिए शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अजय पाठक ने कमला नेगी के 37 वर्षों के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि कमला नेगी ने स्वास्थ्य विभाग में शिद्दत से अपनी डयूटी निभाई। उन्होंने न केवल विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया, बल्कि आम लोगों तक सरकार की योजनाओं को बखूबी पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
बता दें कि कमला नेगी ने 1984 में स्वास्थ्य खंड राजपुर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर विभाग में ज्वाइनिंग दी थी। इसके बाद 1984 से 1996 तक संगड़ाह व शिलाई खंडों में भी बतौर स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेहतरीन भूमिका निभाई। एक बार फिर 1997 से 2007 तक संगड़ाह ब्लाॅक में सेवाएं दी।
इसके पश्चात 1998 में स्नोतकोत्तर डिप्लोमा हासिल कर कमला नेगी ने हेल्थ एजुकेटर भी बन गई। वर्ष 2008 से 2017 तक स्वास्थ्य खंड दघेड़ा में बतौर हेल्थ एजुकेटर कार्य किया। 2017 से 2022 तक मेडिकल कॉलेज नाहन में भी इसी पद पर बनी रही। 2017 ये 2022 तक आशा योजना के तहत बतौर जिला प्रभारी सेवाएं दी। इसके बाद 2022-23 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बतौर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत रही।
स्वास्थ्य विभाग में 37 वर्षों के शानदार सफर के बाद कमला नेगी की सेवानिवृति पर सहकर्मियों ने उन्हें अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।