शिमला, 2 मार्च : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहला बजट सत्र होगा। बजट सत्र से पहले विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है।

शिमला में वीरवार शाम को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधायकों ने सत्र को लेकर मुद्दों को सांझा किया।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नई सरकार का गठन हुए लगभग तीन महीने का समय हो चुका है। इन तीन महीनों में ही सरकार के खिलाफ मुद्दों की भरमार हो गई है। प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। साथ ही हिमाचल प्रदेश में बंद किए गए संस्थानों को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने वाला है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वे अभी रणनीति मीडिया के साथ साझा नहीं कर सकते, लेकिन विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष सरकार से जनहित के मुद्दों पर जवाब मांगेगा। बजट सत्र में विपक्ष सरकार को फिजूलखर्ची, सीपीएस बनाने, ओल्ड पेंशन स्कीम की अधिसूचना न होने और संस्थान बंद करने के मुद्दों को लेकर घेरेगा।