ऊना, 2 मार्च : चिंतपूर्णी बाजार स्थित एक होटल में करीब 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कृष्णदास पुत्र दुर्गा दास निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं, आत्महत्या के कारण की तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक कृष्णदास पिछले करीब तीन दिनों से चिंतपूर्णी के एक होटल में रह रहा था। बुधवार रात्रि कृष्णदास अपने कमरे में सोया हुआ था, लेकिन वीरवार सुबह कमरे से बाहर नहीं निकला। काफी देर कमरे से बाहर न निकले पर होटल कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक हरकत न होने पर पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद चिंतपूर्णी पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि कृष्णदास फंदे पर झूल रहा था। जिसकी सूचना चिंतपूर्णी पुलिस ने परिजनों को दी। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।