ऊना, 2 मार्च : हरोली पुलिस ने पंडोगा में नाकाबंदी के दौरान हिमाचल को हेरोइन बेचने वाले मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गगनदीप निवासी जिला होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी गगनदीप हिमाचल के करीब 40 युवकों के साथ संपर्क में है। मुख्य सप्लायर खुद भी करीब 3 वर्षों से चिट्टे की गिरफ्त में है।

बता दें कि हरोली पुलिस की एक टीम ने तीन दिन पहले पंडोगा चौकी में नाके के दौरान विवेक निवासी हमीरपुर को चिट्टे संग काबू किया था। जिसे पुलिस ने रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान हिमाचल के युवाओं को हेरोइन बेचने वाले मुख्य सप्लायर का पता चला, जिसे पंडोगा से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य सप्लायर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करके ग्राहकों के संपर्क में रहता था। होशियारपुर पुलिस ने आरोपी पर 52 ग्राम हेरोइन रखने का मामला दर्ज किया है।
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि हरोली पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य सप्लायर पुलिस थाना बड़सर में भी वांछित बताया जा रहा है, जो वडसर की पुलिस टीम भी आरोपी को अपने केस में ले जाने के लिये संपर्क में है।