शिमला, 01 मार्च: हिमाचल प्रदेश में फैंसी नंबर HP99-9999 की नीलामी में एक करोड़ से अधिक की बोलीदाता टाइम पास निकले हैं। ये साफ हुआ है कि तीनों ने ही नंबर नहीं लेना था, बल्कि ऊंची बोली लगाकर केंद्र बिंदू बन रहे थे।

उप मुख्यमंत्री व ट्रांसपोर्ट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM and Transport Minister Mukesh Agnihotri) ने कहा कि जब स्कूटी के नंबर के लिए एक करोड़ 12 लाख की बोली लगी तो उसी वक्त ये समझ में आ रही है कि बोलीदाता सरकारी तंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसी को देखते हुए विभाग ने तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने का निर्णय लिया है। इस बारे आदेश जारी कर दिए हैं। मंत्री ने पोर्टल में सुधार तक इसे निलंबित करने के भी आदेश दिए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल को भविष्य में सही तरीके से चलाने के भी आदेश जारी किए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की फर्जी बोली न लगाई जा सके। बता दें कि फैंसी नंबर के लिए बोली लगाने की व्यवस्था है। ऑनलाइन बोली लगती है। बोलीदाता को अग्रिम राशि जमा नहीं करवानी होती। एक हजार रुपए का रिफंडेबल शुल्क हरेक बोलीदाता को ही जमा करवाना होता है।
इस मामले से सबक लेकर परिवहन विभाग ने भविष्य में फैंसी नंबर की बोली को लेकर बदलाव करने का भी सैद्धांतिक निर्णय ले लिया है। बताया जा रहा है कि इसके मुताबिक बोलीदाता को 30 प्रतिशत अग्रिम राशि जमा करवानी होगी।
उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री ने शुरूआती चरण में ही सख्त कार्रवाई के संकेत दे दिए थे। आरएलए कोटखाई की पहली सीरीज जारी हुई थी।