शिमला, 01 मार्च : सूबे की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बुधवार को चार एचएएस अधिकारियों के तबादले किए। इस सम्बंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक कांगड़ा जिला के धीरा के एसडीएम डॉक्टर आशीष शर्मा को पालमपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डॉक्टर अमित गुलेरिया को भारमुक्त कर दिया गया है।

नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे एचएएस अधिकारी जीवन सिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में संयुक्त सचिव लगाया गया है। बैजनाथ के एसडीएम सलीम अज़म लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेर चौक के संयुक्त निदेशक होंगे। वहीं इस पद पर तैनात देवी चंद को बैजनाथ का एसडीएम नियुक्त किया गया है। जयसिंहपुर के एसडीएम संजीव ठाकुर को धीरा के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
एक अन्य अधिसूचना के मुताबिक शहरी विकास के अतिरिक्त सचिव एचएएस अधिकारी विनय कुमार के पास वित्त विभाग का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। विनय कुमार 2005 बैच के एचएएस अधिकारी हैं।
इसी तरह मंडी की एसडीएम व 2019 बैच की आईएएस अधिकारी रितिका के पास कोटली के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। इसके अलावा शिक्षा व आईटी के संयुक्त सचिव एचएएस अधिकारी सुनील वर्मा को हिमाचल प्रदेश कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।