नाहन, 01 मार्च : राजकीय उच्च पाठशाला धगेड़ा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। विद्यालय के छात्र अंकित, सौरव व पवन की लघुनाटिका ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ललिता, मानवी, अर्चना व शिवानी ने निपुण भारत मिशन पर आधारित एक सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त प्रियंका, रीना, दिवांशी, वंशिका व स्मृति ने पहाड़ी, पंजाबी व हरियाणवी गीतों पर सामूहिक व एकल प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जगपाल सिंह ठाकुर ने शैक्षणिक व खेल गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। सत्र में दसवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका को बैस्ट गर्ल व दसवीं के ही अंकित को बैस्ट ब्वाॅय के खिताब से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ हाउस की ट्रॉफी पर पटेल हाउस ने कब्जा किया।
मंच का संचालन गणित के अध्यापक व जाने-माने गायक अनिल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्टाफ सहित एसएमसी सदस्य, अभिभावक, मुख्य शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर, भूतपूर्व प्रधान सुरेंद्र ठाकुर, प्रीतम सिंह, राजेश कुमार, जसवंत कुमार, रक्षा देवी, ममता देवी इत्यादि मौजूद रहे।