संगड़ाह, 28 फरवरी : हरिपुरधार उप तहसील के गांव दिउड़ी का नाला कोरग में पुलिस ने गत रात एक शख्स से 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की है। क्षेत्र में कच्ची अवैध शराब का कारोबार करना ठेकों पर शराब महंगी दरों पर मिलना मुख्य कारण समझा जा रहा है।

कच्ची शराब से जहां क्षेत्रों में शराब के ठेके को चलाने वाले का नुकसान हो रहा है वहीं सरकार का भी घाटा हो हो रहा है। क्योंकि शराब पर सरकार को बहुत मात्रा में टैक्स मिलता है। जानकारी है कि आरोपी जयपाल पुत्र लगनू राम द्वारा घर पर उक्त शराब छुपाई गई थी।
डीएसपी मुकेश कुमार डडवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि Excise Act के तहत दर्ज उक्त मामले के आरोपी को जमानत पर रिहा किया जा चुका है।