कुल्लू, 28 फरवरी : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जनपद के जछनी में रेस्क्यू तेंदुए के शावक को स्पाइनल इंजरी (spinal injury) हुई है। मंगलवार को शावक का भुंतर के एक निजी क्लीनिक में एक्स-रे (x-ray) करवाया गया। हालांकि, एक्स-रे में फ्रैक्चर नहीं पाया है, लेकिन स्पाइनल इंजरी का खुलासा हुआ है। हालांकि, शावक का उपचार कुल्लू के मौहल स्थित पशुपालन विभाग के पॉलीक्लीनिक में चल रहा है, लेकिन एक्स-रे की सुविधा न होने के चलते शावक को भुंतर ले जाया गया था।

वरिष्ठ वेटरनरी अधिकारी डाॅ. शकुंतला के मुताबिक फ्रैक्चर नहीं हुआ है, लेकिन स्पाइनल इंजरी का पता चला है। चंद रोज तक पॉलीक्लीनिक में ही उपचार चलेगा। स्वास्थ्य में सुधार न होने की स्थिति में शावक को पालमपुर रैफर किया जा सकता है।
शनिवार रात को वन्य प्राणी विभाग के जोगिंद्र ठाकुर ने जछनी के नजदीक नन्हें शावक को रेस्क्यू किया था। क्षेत्र के लोगों ने डिप्टी रेंजर जोगिंद्र ठाकुर को तेंदुए के घायल शावक के बारे में सूचना दी थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया था। इसके बाद शावक को पॉलीक्लीनिक पहुंचाया गया।
चूंकि शावक के पंजे भी बेहद ही नुकीले होते हैं, लिहाजा इसे उठाने में भी सावधानी बरतनी पड़ती है।
बता दें कि स्पाइनल इंजरी की वजह से तेंदुए का बच्चा चलने-फिरने में असमर्थ हो गया है। पॉलीक्लीनिक में हर संभव उपचार दिया जा रहा है। हालांकि, शावक के घायल होने के कारण का पता नहीं लग पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वाहन से हिट होने या फिर गिरने के कारण इंजरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि ऊना जिला में भी तेंदुए के एक शावक को रेस्क्यू किया गया है।