सुंदरनगर, 28 फरवरी : जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा व चरस सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहले मामले में जिला पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह चंडीगढ़-मनाली NH- 21 पर पुंघ में नाकाबंदी की थी। इसी दौरान दिल्ली से मनाली जा रही एक निजी वॉल्वो बस को चैकिंग के लिए रोका गया जिसमें सवार 22 वर्षीय युवक के कब्जे से 16.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी युवक की पहचान सौरभ (22) पुत्र हरी सिंह निवासी गांव भीयूरा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला के रूप में हुई है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम सलापड़ पुल के समीप नाकाबंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान गाड़ी की चैकिंग करने पर पंजाब के चार युवकों से 524 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा व चरस सहित पांच को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।