ऊना, 28 फरवरी : जिला में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिला के ही एक कस्बे का बताया जा रहा है। इस वीडियो में जो दो युवतियां झगड़ती नजर आ रही है जिला के ही कॉलेज की छात्राएं बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों का पहले व्हाट्सअप पर झगड़ा हुआ। उसके बाद लड़की ने अन्य लड़कियों के साथ मिलकर दूसरी लड़की को एक निजी होटल में बुलाया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी के चलते लड़की ने दूसरी को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। थप्पड़ मारने वाली लड़की की एक सहेली ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। मामला तब ज्यादा भड़क गया जब इस वीडियो को उसी लड़की द्वारा रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
मामले ने तूल पकड़ी और फिर ये सब जगह वायरल हो गया। वीडियो को लेकर अभी तक पुलिस में शिकायत नही हुई है। बताया जा रहा है कि लड़की के माता-पिता अब इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे है। फिलहाल, पुलिस के पास इसकी शिकायत नही आई है। हालांकि पुलिस शिकायत मिलने पर इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रही है।