संगड़ाह, 28 फरवरी : 25 फरवरी को श्री रेणुका जी थाने के अंतर्गत सड़क हादसे में घायल शिक्षक जयप्रकाश का निधन हो गया है। वो दो दिन से पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। सोमवार को शिक्षक जयप्रकाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अल्पायु में शिक्षक के निधन पर शिक्षा जगत में शोक की लहर है।

2018 में उन्हें राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। हिमाचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 5 सितंबर 2018 को शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 11 अन्य शिक्षकों के साथ दिवंगत जयप्रकाश को बैस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया था। वो उस समय प्राथमिक पाठशाला संदडाह (JBT GPS Sandhrah) में कार्यरत थे।

मौजूदा समय में जाईचा मझाई स्कूल में कार्यरत कैंथला निवासी 42 वर्षीय जयप्रकाश की बाइक रविवार को हादसे का शिकार हो गई थी। हादसा उस समय हुआ जब जयप्रकाश ड्यूटी से घर लौट रहे थे। घायल अवस्था में शिक्षक को तुरंत ही ददाहू अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर कर दिया था। सोमवार शाम को उपचार के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया।
हंसमुख स्वभाव के शिक्षक जयप्रकाश प्राथमिक शिक्षक संघ में सचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं। बेहतरीन शिक्षक के निधन पर समूचे इलाके में शोक की लहर है। उधर संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को शिक्षक की चंडीगढ़ में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।