कांगड़ा, 28 फरवरी : पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस के अन्तर्गत व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुशल कुमार (43), निवासी गांव लखारडाके, पुत्र अर्जुन सिंह, तहसील जसवां ने घर की छत पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर जाकर तथ्य इकट्ठे किए और पाया कि मृतक लुधियाना (पंजाब) में काम करता था। दो दिन पहले अपने घर आया था जिसने सोमवार को घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी देहरा ने मामले की पुष्टि की है।