नाहन, 27 फरवरी : शहर के एवीएन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ज़मा एक के विद्यार्थियों ने ज़मा दो के विद्यार्थियों को सुंदर-सुंदर टाइटल देकर अपनी भावनाओं का बखूबी प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षाविद केके चन्दोला ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों में सदा ही श्रम के प्रति आदर की भावना होनी चाहिए। नैतिक मुल्यों के प्रति संवेदना और आदर का भाव होना आवयशक है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में कुशल अनुशासन का सदा ही पालन किया जाना चाहिए। संबोधन में प्रधानाचार्य केके चन्दोला ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह में विधिवत प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान 11 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इन होनहार विद्यार्थियों में कृपनीत कौर ,आरजू सैनी ,हिमांशु,अपराजिता ,दिक्षिका, प्रेरणा ,यश ठाकुर, प्रियांशु , विशाल शर्मा और उर्वशी शर्मा शामिल है।
रंगारंग कार्यक्रम का कुशल संचालन जपलीन कौर, दिव्यांस, इशिका, निवेदिता, कास्वी, विशाल, दिक्षिका और प्रदीप गिल ने सामुहिक रुप से किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। ज़िनमे सर्वप्रथम निवेदिता ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। यंशिका, पुष्कर, ऋषभ और सिमरन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। .
म्रिनाल, सृष्टि, मुस्कान, शरोंन ने पंजाबी गीत पर डांस व रिधी ने शरारा गीत पर नृत्य किया। बिल्लो रानी गीत पर कनिष्का ने डांस किया। ,काशवी ,इशिका ,मैत्री और ओशीन ने ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। यंशिका और पुष्कर ने सोलो सांग, विधि, रिया, टवींकल ने दिल देना दिल लेना गीत पर डांस किया।
.ऋषभ ने सोलो सांग ,तानिष्का ,हर्षित ने लोक नृत्य ,ऊर्वशी ने पुराने फिल्मी गीत पर नृत्य किया। ,भूमिका,आरजु ने पंजाबी गीत पर नृत्य, जीमल, आमीन अरीबा ,आयुश ने पंजाबी गीत…शिवम ,अनध ने फिल्मी गीत और नन्दिनी ने सोलो डांस और स्नेहा पुरी और दिक्षिका ने विदाई वक्तव्य से सभी गुरूजनो का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।