बिलासपुर, 26 फरवरी : पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने शनिवार देर रात मनाली से दिल्ली जा रही वोल्वो बस (AR 01P-5027) में युवक से चरस पकड़ने में सफतला हासिल की है। आरोपी की पहचान (26) पौरुष चौधरी पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी गांव माकड़ी डाकघर श्याना तहसील बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने अप्पर एक्साइज बैरियर दबाटा के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही एक वोल्वो बस को चैकिंग के लिए रोका तो बस में सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से 310 ग्राम चरस बरामद हुई।
श्री नयना देवी जी के उपमंडल पुलिस अधिकारी विक्रांत बोंस्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।