कुल्लू, 26 फरवरी : प्रदेश में आगजनी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस प्रशासन की एडवाइजरी के बावजूद लोग अग्निकांड की घटनाओं को हल्के में ले रहे हैं। ताज़ा मामला मनाली के साथ लगते शुरू गांवका है। यहां अचानक दो मंजिला मकान में आग लग गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

अग्निकांड का पता चलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे ओर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम हेम राज के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
अग्निशमन प्रभारी प्रेम ने बताया कि मान चन्द पुत्र हरदयाल निवासी शुरू को आग से 10 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें शाम 4 बजकर पांच मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। उन्होंने बताया कि आग से दो मंजिला मकान जल गया, लेकिन साथ लगते घर को बचा लिया है।