मंडी, 25 फरवरी : नाबार्ड ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के सहयोग से देश भर से आए ग्रामीण दस्तकारों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री हेतु स्टाल लगाए। जिसमें उत्पादों को लोगों ने खूब पसंद किया व खरीदा।

यह जानकारी देते हुए नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक के के मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण दस्तकारों व महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की अच्छी बिक्री शिवरात्रि महोत्सव के दौरान हुई है, जिससे इन दस्तकारों को आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है व इनका हौंसला बढ़ा है। नाबार्ड के जिला प्रबंधक अधिकारी राकेश वर्मा ने बताया कि मंडी में साक्षरता एवं जनविकास समिति ने नाबार्ड के सौजन्य से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण करवाए हैं।
किसान उत्पादक संगठन व रूरल मार्ट भी बनाए। बुनकरों के लिए जिला के सरोआ में हैंडलूम परियोजना स्वीकृत हुए हैं, जिसके माध्यम से 500 बुनकरों को उत्पाद गुणवता बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण दिए जाएंगे व इनके उत्पादों की मार्केटिंग के लिए भी प्रबंध किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव 2023 में मेला स्थल पड्डल में 30 स्टाल लगाए गए थे, जिनके माध्यम से लगभग 14 लाख की बिक्री समूहों ने की है जो एक उत्साहवर्धक परिणाम है। साक्षरता एवं जनविकास समिति की ओर से नाबार्ड की परियोजना समन्वयक रीना शर्मा ने बताया कि लोगों ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों में न केवल दिलचस्पी दिखाई बल्कि उन्हें खरीद कर दस्तकारों का उत्साह बढ़ाया।