नाहन, 25 फरवरी : सिरमौर मुख्यालय की परिधि में स्थित ग्रामीण इलाकों में लोहे की शटरिंग चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। इसका कारण है कि बनोग, जरजा, रानी का बाग में लगातार चोरियां हुई हैं। थाना प्रभारी को सौंपे गए शिकायतपत्र में ग्रामीणों ने बताया कि 24 फरवरी की रात कर्ण सिंह की 15 प्लेटस हिमुडा कालोनी के समीप से सतीश राणा की साइट से चोरी हुई हैं।

इससे पहले सतीश राणा की प्लेटस भी चोरी हुई थी। तकरीबन 6 दिन पहले जरजा नदी के नजदीक से प्रीतम सिंह की 12 प्लेटस चोरी कर ली गई थी। इसके अलावा राजीव कुमार की तकरीबन 150 फीट, प्रीतम सिंह की 350 फीट लोहे की शटरिंग चोरी हुई है। इसके अतिरिक्त मिक्सचर मशीन का सामान भी चोरी कर लिया गया।
नितेश सिंह की करीब 400 फीट शटरिंग चोरी हुई है। चंद्र प्रकाश की मॉकी क्रेन का फर्मा, चैनल इत्यादि चोरी हुए हैं। यही नहीं, योगेश गुप्ता की 35 प्लेटस भी चोरी कर ली गई। भवन निर्माण में इस्तेमाल होने वाली लोहे की चादरें, फाउंडेशन प्लेटस इत्यादि भी बड़ी मात्रा में चोरी की गई हैं। थाना प्रभारी को सौंपे शिकायत पत्र में राजीव कुमार, चंद्र प्रकाश, प्रीतम सिंह, कर्ण सिंह, नितेश कुमार व प्रवेश कुमार ने उचित कार्रवाई की मांग की है।
उधर, ग्रामीणों ने ये भी कहा कि अधिकतर चोरियां बनोग के समीप जरजा, यशवंत विहार, कोटड़ी व नौणी के बाग में हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में कबाड़ियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ये कबाड़ी बगैर नंबर की मोटर साइकिलों पर घूूमते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।