बिलासपुर, 25 फ़रवरी : 2014 बैच के प्रशासनिक सेवा अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने बिलासपुर में उपायुक्त पद का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले पंकज राय बिलासपुर के उपायुक्त थे। पंकज राय के कार्यकाल में बरमाणा सीमेंट प्लांट विवाद को बखूबी सुलझाने के मद्देनजर विशेष सचिव शिक्षा बनाया गया है। वहीं बिलासपुर उपायुक्त पद पर नियुक्ति से पूर्व आबिद हुसैन विशेष सचिव वन विभाग, विशेष सचिव उद्योग विभाग, उपायुक्त किन्नौर, शहरी विभाग के निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं शिमला स्मार्ट सिटी के प्रबंधक निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कार्यभार संभालने के उपरांत उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन ने कहा कि 01 मई तक बिलासपुर जिला फोरलेन के माध्यम से पंजाब हरियाणा सहित अन्य राज्यों से जुड़ जाएगा। इसके साथ भानुपल्ली-बिलासपुर बैरी रेलवे लाइन का काम भी तेजी से चला हुआ है,जिसको देखते हुए आने वाले समय में बिलासपुर को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।

जिला में ईवी चार्जिंग स्टेशन, डे बोर्डिंग स्कूल व नेशनल हाईवे को सुचारू रूप से करना इन बातों पर ध्यान दिया जाएगा। आबिद हुसैन ने कहा कि बिलासपुर जिला एकमात्र ऐसा जिला है जहां हवा, पानी व भूमि पर खेल गतिविधियां करवाई जा सकती है। इसको देखते हुए जल्द ही पर्यटन विभाग व बीबीएमबी से बात कर वाटर स्पोर्ट्स व एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी करवाई जाएंगी। पर्यटन को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर के लिए मास्टर प्लान तैयार कर श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।