सोलन, 23 फरवरी : नालागढ़ क्षेत्र में कुत्तों के काटने के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। बीते 15 दिनों में नालागढ़ अस्पताल में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके है।

हालांकि इसमें कई पालतू कुत्ते भी हैं, जिन्होंने अपने घर के सदस्य व बाहर से आए लोगों को काटा है। अचानक दो माह में कुत्तों के इस आतंक से लोगों में दहशत है। लोग अब यहां पर रात के समय आने-जाने से डर रहे हैं। साथ ही अपने बच्चों को भी अभिभावक अकेले स्कूल नहीं भेज रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कुत्तों की तादाद बढ़ती जा रही है।
बता दें कि स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ कर पशु विभाग के टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी नालागढ़ नगर परिषद की है। नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पशु विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक भारत भूषण ने बताया कि एसडीएम द्वारा एक पत्र विभाग को भी सौंप दिया गया था। बावजूद इसके आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।