बिलासपुर, 23 फरवरी : घुमारवीं थाना के अंतर्गत मल्यावर ग्राम पंचायत के टोल प्लाजा (toll plaza) के समीप सतलुज में समाई कार कार को एनडीआरएफ की टीम (NDRF Team) ने खोज निकाला है। तकरीबन 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में कार को तो खोज लिया गया, लेकिन इसमें सवार भाईयों का कोई पता नहीं चल पाया है।

अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। इसे शुक्रवार सुबह पुनः शुुरू किया जाएगा। लापता युवकों की पहचान 30 साल के आशीष राणा पुत्र जय सिंह व 25 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र रोशन लाल के तौर पर की गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सतलुज नदी में लापता युवक रिश्ते में चचेरे भाई हैं।
बताया जा रहा है कि जागरण से लौटने के दौरान कार सतलुज नदी (Satluj River) में गिर गई। दोपहर तक कार का भी कोई पता नहीं चल रहा था। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू शुरू किया।
उल्लेखनीय है कि मल्यावर पंचायत के उप प्रधान चमन चंदेल ने टोल प्लाजा से करीब 400 मीटर पीछे रेलिंग को टूटा पाया। इस पर उप प्रधान को दुर्घटना की आशंका हुई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि 30 वर्षीय लापता आशीष की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी, जबकि राजेश अविवाहित है।
दो युवकों के लापता होने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि, हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार की हालत को देखकर युवकों के सुरक्षित होने की संभावना क्षीण है, लेकिन सलामती की दुआएं मांगी जा रही हैं।