नाहन, 23 फरवरी : शादी जीवन का खास आयोजन होता है। शादी के दिन को खास व यादगार बनाने के लिए रोजाना नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। लेकिन ऐसा कुछ करने के चक्कर में यदि आपको लेने के देने पड़ जाएं तो वो लम्हे भी जिंदगी भर याद रहते हैं।

ऐसा ही कुछ बुधवार को पांवटा साहिब के माजरा में नव विवाहित जोड़े के साथ हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन की कार का चालान काट दिया। माजरा पुलिस की कार्रवाई से इस नव विवाहित जोड़े के लिए शादी का दिन यादगार हो गया।
दरअसल चंडीगढ़–देहरादून नेशनल हाईवे पर माजरा में शहीद स्मारक के पास पुलिस ने नाका लगा रखा था। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों की रूटीन चैंकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाहरी राज्य की बारात की सजी हुई कार जिसमें दूल्हा-दुल्हन भी मौजूद थे, नाके पर पहुंची। कार पर नंबर प्लेट के स्थान पर दूल्हे व दूल्हे के नाम का स्टीकर चिपकाया गया था। इस वजह पुलिस ने कार का 500 रुपए का चालान काट दिया। साथ ही चालक को मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन न करने का पाठ भी पढ़ाया।
पुलिस की कार्रवाई से एक बात तो स्पष्ट है मौका कोई भी हो, लम्हों को यादगार बनाने के लिए नियमों का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है। खैर,दूल्हा-दुल्हन के साथ बारातियों को सिरमौर पुलिस का ये सबक ताउम्र याद रहेगा।
बता दे कि पांवटा साहिब थाना के अंतर्गत पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर विशेष अभियान भी छेड़ा हुआ है। पुलिस कर्मियों द्वारा दुपहिया वाहनों के चालकों को सही तरीके से हेलमेट पहने का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। सड़क हादसों को लेकर पावंटा साहिब बेहद ही सवेदनशील भी हो चुका है।